सवालः कुरआन पाक में कितने बुतों के नाम आए हैं?
जवाबः कुरआन शरीफ में चौदह असनाम (बुतों) के नाम बयान किए- वद्द
- सवाअ
- ययूस
- यऊक
- नसरः
कुरआन पाक में कितने बुतों के नाम आए हैं?
बुखारी शरीफ में हज़रत इबने अब्बास रज़ियल्लाहु अन्हुमा से रिवायत है कि यह कौमे नूह के पाँच बुत थे।
यह कौमे नूह के उन
लोगों के नाम हैं जो अपनी कोम में नेक नामी के साथ मशहूर थे मगर
जब वह मर गए तो शैतान ने कौमे नूह के दिलों में यह ख्याल पैदा किया
कि जहाँ लोगों की नशिस्तगाहें थीं वहाँ पत्थरों के निशानात
देने चाहिएं और उन पत्थरों को उन्हीं के नाम से मौसूम करना।
चुनांचे लोगों ने ऐसा किया फिर जब कई पुश्तें गुज़र गयीं तो उन पत्थरो को
आखिरकार वे अरब के लोगों के नज़दीक माबूद ठहर गये
6. लात
7. उज्जा
8. मनातः यह कोम कुरैश के बुत थे। बुख़ारी शरीफ़ में हज़रत,
अब्बास रज़ियल्लाहु अन्हुमा की रिवायत है कि लात एक शरीफ आदमी
था जो हाजियों के लिए सत्तू का इतिज़ाम करता था।
9. अल् रजज़ः अख़फश ने अपनी किताब "वाहिद व जमा",
बयान किया है, यह भी एक बुत का नाम है।
10. अल् जबत
11. तागूतः इने जरीर ने कहा है यह दोनों भी बुतों के नाम है।
मुश्किीन उनकी पूजा किया करते थे।
12. अर्रशादः सूरः मोमिन में जिसका ज़िक्र है। किरमानी ने अपनी
किताब “अजाएव" में ज़िक्र किया है कि यह फ़िरऔन के बुतों में से एक
बुत था।
13. बअलः सोने का बुत था। उसी लंबाई बीस गज़ थी।
(खज़ाइनुल इरफान 23, रु०॥
एक कील के मुवाफिक यह कौम इलयास का बुत था।
14. आज़रः वकील बाज़ यह भी है कि एक बुत का नाम था।
(अल् अतकान जि० 2, स० 181)
हवाला किताब
हैरत अंगेज़ मालूमात)
0 Comments
Niche Comment Box Me Aapki Raaye Likhe